पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर बोले- ज़िम्मेदारी उठाने के लिए सही खिलाड़ी नहीं हैं राहुल, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि केएल राहुल ज़िम्मेदारी निभाने के लिए सही खिलाड़ी नहीं हैं पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

संजय मांजरेकर  (फाइल फोटो)
संजय मांजरेकर (फाइल फोटो)


मुम्बई: पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि केएल राहुल ज़िम्मेदारी निभाने के लिए सही खिलाड़ी नहीं हैं।

यह भी पढ़ें | Cricket: स्टंप्स से गेंद के टकराए, गिल्लियों की बत्ती जले लेकिन गिरे नहीं तो आउट होगा क्या? जानिये चहल का जवाब

मांजरेकर ने क्रिकइंफ़ो के कार्यक्रम टी-20 आउट में कहा हम अब राहुल का यह रूप कई बार देख चुके हैं। जहां विराट कोहली, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ियों ने लंबे समय तक आईपीएल में टीम के प्रमुख बल्लेबाज़ और कप्तान की ज़िम्मेदारी को एक साथ बख़ूबी निभाया है

यह भी पढ़ें | आईपीएल 2018 : मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में होगी ओपनिंग सेरेमनी

वहीं राहुल बार-बार नाकाम रहे हैं। शायद वह इस भूमिका के लिए सही व्यक्ति नहीं हैं।"बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर में केएल राहुल ने 58 गेंदों पर 79 रन बनाए लेकिन वह अपनी टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके। इसके बाद केएल राहुल के अप्रोच और भूमिका की जमकर आलोचना हो रही है। (वार्ता)










संबंधित समाचार