छापेमारी के बाद मुंबई पुलिस ने किये चार ऑर्केस्ट्रा बार के लाइसेंस निलंबित, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

नवी मुंबई पुलिस ने परमिट नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में चार ऑर्केस्ट्रा बार के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

चार ऑर्केस्ट्रा बार के लाइसेंस निलंबित
चार ऑर्केस्ट्रा बार के लाइसेंस निलंबित


ठाणे: नवी मुंबई पुलिस ने परमिट नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में चार ऑर्केस्ट्रा बार के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि शिकायतों के बाद पुलिस ने हाल ही में इन बार में छापेमारी की और पाया कि ये मानदंडों का उल्लंघन कर रहे थे।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह कार्रवाई सार्वजनिक मनोरंजक प्रस्तुतियों एवं सार्वजनिक मनोरंजन स्थलों (सिनेमा घरों को छोड़कर) के लिए लाइसेंस एवं नियंत्रण संबंधी नियमों के उल्लंघन के मामले में की गई है।

इसमें यह भी बताया गया है कि इन चार बार के लाइसेंस एक से तीन महीने की अवधि के लिए निलंबित कर दिए गए हैं और यह निलंबन आदेश बृहस्पतिवार से प्रभावी हो गया।










संबंधित समाचार