Mumbai: पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह समेत कई अफसरों के खिलाफ FIR दर्ज, जानिये क्या हैं गंभीर आरोप

मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह समेत कई अफसरों के खिलाफ पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है। परमबीर सिंह समेत इन अफसरों के खिलाफ गंभीर आरोप सामने आये हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 July 2021, 1:40 PM IST
google-preferred

मुबंई: पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। परमबीर सिंह समेत आधार दर्जन पुलिस अफसरों पर गंभीर आरोपों का मामला सामने आया है। मुंबई के एक कारोबारी ने परमबीर समेत आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसमें 6 पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। दो अन्य लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनकी गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ जारी है।

ताजा मामले में परमबीर सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर में 100 करोड़ रुपये के वसूली कांड के बाद अब 15 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाये गये है। एक बिल्डर व कारोबारी की शिकायत पर मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में पूर्व पुलिस कमिश्नर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। 

इस एफआईआर में बिल्डर का आरोप है कि उनके खिलाफ दर्ज कुछ मामले और शिकायतों के निपटारे के बदले में उनसे परमबीर सिंह समेत पुलिस अफसरों व दो अन्य लोगों ने 15 करोड़ की रंगदारी की मांग की गई थी। जिन पुलिस अधिकारियों के नाम शिकायत में हैं, उनमें से एक मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट में डीसीपी हैं। जबकि अन्य पुलिसकर्मी क्राइम ब्रांच की अलग-अलग यूनिट्स में इंस्पेक्टर रैंक पर तैनात हैं।  

एफआईआर के आधार पर गिरफ्तार किये गये दो लोगों से पुलिस की पूछताछ जारी है। माना जा रहा है कि जांच अधिकारी जल्द ही इस मामले से जुड़े परमबीर सिंग अन्य अधिकारियों से भी पूछताछ करेगी। इस मामले के सामने आने के बाद परमबीर की मुश्किलें बढ़ गईं हैं।

पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ की वसूली का गंभीर लगाया था, जिसके बाद महाराष्ट्र में सियासी भूचाल आ गया था। अनिल देशमुख को इन आरोपों के बाद गृहमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था और परमबीर सिंह को भी अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी। 

Published :