Sameer Wankhede: एनसीबी अफसर समीर वानखेड़े को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत, जानिये क्या है पूरा मामला

आर्यन खान ड्रग्स केस में कई आरोपों से घिरे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। समीर वानखेड़े ने कोर्ट में अर्जी दायर की थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 October 2021, 4:03 PM IST
google-preferred

मुंबई: क्रूज ड्रग्स केस में रिश्वस समेत कई गंभीर आरोपों से घिरे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने अपनी गिरफ्तारी की आशंका के बीच बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। समीर वानखेड़े को बॉम्बे हाई कोर्ट से गुरूवार को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने निर्देश दिया है कि वानखेड़े की गिरफ्तारी से तीन दिन पहले उन्हें नोटिस देना होगा। 

समीर वानखेड़े ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी दायर की, जिसमें इसमें कहा गया है कि अगर उनके खिलाफ जांच होती है तो यह CBI को सौंपी जाए। यह याचिका मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही जांच के खिलाफ दायर की कई।

समीर वानखेड़े की अर्जी की सुनवाई के दौरान महाराष्ट्र सरकार के वकील ने बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया कि समीर वानखेड़े के खिलाफ 4 अलग-अलग शिकायतें हैं। एसीपी स्तर का एक अधिकारी जांच का नेतृत्व कर रहा है जो अभी शुरू ही हुई है। वकील ने बताया, “हमने अभी तक वानखेड़े के खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है, इसलिए उनका अंतरिम सुरक्षा का आवेदन समय से पहले है। वानखेड़े ने अपनी अर्जी में अंतरिम सुरक्षा की भी मांग की है।

समीर वानखेड़े पर ड्रग्स केस के गवाह प्रभाकर शेल ने भ्रष्टाचार में लिप्त होने और शाहरुख खान के बेटे को छोड़ने के लिए शाहरुख से 25 करोड़ की डिमांड करने के आरोप लगाये हैं। गिरफ्तारी की आशंकाओं के बीच समीर वानखेड़े ने अदालत का दरवाजा खटखटाया, जहां उन्हें आज राहत मिल गई।

Published : 
  • 28 October 2021, 4:03 PM IST

Advertisement
Advertisement