Mumbai Drugs Case: भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में घिरे समीर वानखेड़े की कुर्सी खतरे में, जानिये इस केस से जुड़े ये बड़े अपडेट
आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस की जांच कर रहे एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के बड़े भ्रष्टाचार के आरोप लगाये गये हैं, जिसके बाद उन पर निलंबन की तलवार लटकती नजर आ रही है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
मुंबई: ड्रग्स केस की जांच कर रहे एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े की मुश्किलें अब बढ़ती जा रही हैं। ड्रग मामले में एक गवाह प्रभाकर सैल ने एक हलफनामा देकर समीर वानखेड़े पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये हैं। इन आरोपों के बाद समीर वानखेड़े के खिलाफ विजिलेंस विभाग ने भी जांच शुरू कर दी है। समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोपों के बाक उनकी कुर्सी खतरे में पड़ती जा रही है और उन पर निलंबन की तलवार लटकती दिख रही है।
एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि समीर वानखेड़े पर लगे भ्रष्टचार के आरोपों की विजिलेंस जांच शुरू हो गई है। इस रिपोर्ट में समीर के पद पर बने रहने के सवाल के जबाव में ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि वह पद पर बने रहेंगे या नहीं इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता, क्योंकि जांच अभी शुरू हुई है। ज्ञानेश्वर सिंह के इस बयान से साफ संकेत मिल रहे हैं कि समीर की कुर्सी खतरे में पड़ सकती है।
यह भी पढ़ें |
Drugs Case: क्या शाहरुख खान के बेटे आर्यन को फंसाने के चक्कर में खुद फंस गये समीर वानखेड़े?
जानकारी के मुताबिक गंभीर भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद समीर वानखेड़े को दिल्ली तलब किया गया है। वह कल मंगलवार को दिल्ली स्थित एनसीबी मुख्यालय पहुंचेगें, जहां आरोपों को लेकर उनसे सीधी पूछताछ हो सकती है और पूछताछ के नतीजों के बाद समीर की कुर्सी को लेकर अधिकारियों द्वारा बड़ा फैसला किया जा सकता है। डीजी सत्य नारायण प्रधान समीर से एनसीबी पर लगे आरोपों पर बात करेंगे।
बता दें कि आर्यन खान ड्रग्स केस में गवाह प्रभाकर ने एक हलफनामे में समीर और एनसीबी को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किये है। प्रभाकर का कहना है आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये रिश्वत की मांग रखी गई थी, जिसके बाद मामला 18 करोड़ में फाइनल हुआ। इनमें से 8 करोड़ रुपये समीर वानखेड़े को दिए जाने वाले थे।
यह भी पढ़ें |
Mumbai: मुंबई क्रूज केस में आर्यन खान को मिली क्लीनचिट, समीर वानखेड़े पर हो सकता एक्शन
बता दें कि भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद समीर वानखड़े की इस्तीफे की मांग भी जोर पकड़ने लगी है। फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल अधिकारी समीर वानखेड़े से इस्तीफा देने की मांग की है। हंसल मेहता का कहना है कि समीर वानखेड़े को तब तक इस्तीफा देना चाहिए जब तक उनके खिलाफ आरोप गलत साबित नहीं हो जाते। मुंबई क्रूज ड्रग्स केस की जांच समीर वानखेड़े ही कर रहे हैं।