महंगाई पर मंथन आज से, कोरोना काल में फेस्टिव सीजन के बीच RBI से राहत भरी घोषणाओं की उम्‍मीद

आरबीआई की आज से होने वाली तीन दिवसीय बैठक में महंगाई को लेकर चर्चा होने की संभावना है, जिसके बाद राहत की कुछ घोषणाएं हो सकती है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट..

Updated : 7 October 2020, 10:13 AM IST
google-preferred

मुंबई: रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक का आयोजन आज से शुरू होने जा रहा है। तीन दिन तक चलने वाली इस बैठक के नतीजे 9 अक्‍टूबर को सामने आएंगे। कोरोना काल के बीच देश में शुरू फेस्टिव सीजन को देखते हुए यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है।

एमपीसी की बैठक पर पूरे बाजार और उपभोक्ताओं की नजर लगी हुई है। माना जा रहा है कि रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति समिति की बैठक में महंगाई समेत राहत पर महत्वपूर्ण चर्चा की जायेगी। इस बैठक के बाद ईएमआई समेत कई मोर्चों पर आम लोगों को कुछ राहत देने की भी घोषणा की जा सकती है।

गौरतलब है कि एमपीसी की बैठक का आयोजन बीते 28 सितंबर को होने वाली थी, लेकिन आखिरी समय में इसे स्थगित कर आगे के लिये टाल दिया गया था। अब करीब 9 दिन बाद आज यानि बुधवार से मौद्रिक नीति की बैठक की शुरुआत फिर से शुरू होने जा रही है, जिससे कुछ राहत की उम्मीद जताई जा रही है। 

बैठक में रेपो रेट, लोन की ब्‍याज दर में कटौती पर चर्चा की जा सकती है। बीते अगस्‍त माह में आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय बैंक इससे पहले पिछली दो बैठकों में रेपो रेट में 1.15 प्रतिशत की कटौती कर चुका है। फिलहाल रेपो दर चार प्रतिशत, रिवर्स रेपो दर 3.35 प्रतिशत है। अब नये रेपो रेट को लेकर एमपीसी की बैठक पर सभी की नजरे टिकीं हुई है। 
 

Published : 
  • 7 October 2020, 10:13 AM IST

Advertisement
Advertisement