बिजली का तार टूटने से मुंबई लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित, जानिये पूरा अपडेट

उत्तरी मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को बिजली का ओवरहेड तार टूट जाने से लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 12 April 2023, 4:19 PM IST
google-preferred

मुंबई: उत्तरी मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को बिजली का ओवरहेड तार टूट जाने से लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) के एक प्रवक्ता ने बताया कि तार टूट जाने के कारण एक वातानुकूलित (एसी) ट्रेन सहित तीन लोकल ट्रेनों को रोक दिया गया, जबकि अन्य ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि दहिसर और बोरीवली स्टेशनों के बीच, चर्चगेट जाने वाली फास्ट लाइन पर तार टूटने के बाद सुबह करीब 10 बजे से ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुमित ठाकुर ने बताया कि सुबह करीब 11 बजकर 35 मिनट पर तार को ठीक कर दिया गया और ट्रेन सेवाएं धीरे-धीरे सामान्य हो जाएंगी।

पश्चिम रेलवे के पास दक्षिण मुंबई में चर्चगेट और पालघर जिले के दहानू स्टेशन के बीच 128 किमी लंबा एक उपनगरीय गलियारा है।

उपनगरीय सेवा को मुंबई की जीवनरेखा माना जाता है और लोकल ट्रेनों में प्रतिदिन लगभग 35 लाख यात्री यात्रा करते हैं।

Published : 
  • 12 April 2023, 4:19 PM IST

Related News

No related posts found.