IPL के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद रोहित शर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं, कही ये खास बातें

डीएन ब्यूरो

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2020 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीत लिया। जीत दर्ज करने के बाद क्या बोले रोहित शर्मा। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा


नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बीते कल आईपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला खेला गया। मुंबई ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीत लिया। 

इसी जीत की खुशी में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि ‘‘जिस तरह से पूरे सत्र में हमारी टीम ने प्रदर्शन किया उससे मैं बहुत खुश हूं। मैंने टूर्नामेंट के शुरू में कहा था कि हमें जीत की आदत बनाए रखने की जरूरत है। हम इससे अधिक की उम्मीद नहीं कर सकते थे। हमने पहली गेंद से अपने प्रयास शुरू किये और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके साथ ही उन्होंने अपेन टीम के खिलाड़ियों की भी जमकर तारीफ की।

बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले पांच सीजन में एक भी खिताब नहीं जीती थी। लेकिन रोहित शर्मा को कप्तान का कमान संभालते ही इस टीम की किस्मत बदल गई और पांचवीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया।










संबंधित समाचार