Mumbai: बहुमंजिला इमारत से लग पर्वतीय क्षेत्र में भारी भूस्खलन, संकट में कई लोग, जानिये ये ताजा अपडेट

मुंबई के अंधेरी इलाके में मंगलवार तड़के आठ मंजिला इमारत के पीछे स्थित पर्वतीय क्षेत्र में भूस्खलन हुआ, जिसके कारण अधिकारियों ने इमारत से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 July 2023, 12:33 PM IST
google-preferred

मुंबई: मुंबई के अंधेरी इलाके में मंगलवार तड़के आठ मंजिला इमारत के पीछे स्थित पर्वतीय क्षेत्र में भूस्खलन हुआ, जिसके कारण अधिकारियों ने इमारत से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस नियंत्रण कक्ष ने सोमवार देर रात करीब दो बजे अंधेरी (पूर्व) में महाकाली रोड पर स्थित रामबाग कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी के पीछे भूस्खलन के बारे में बीएमसी को सूचित किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि इमारत के पीछे स्थित पर्वतीय क्षेत्र से मिट्टी और चट्टानें गिरीं। उन्होंने बताया कि रामबाग कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में 168 कमरे हैं और भूस्खलन को देखते हुए इमारत को एहतियातन खाली करा लिया गया है।

अधिकारी के अनुसार, पुलिस कर्मी, वार्ड कर्मी और दमकल विभाग को मौके पर भेजा गया है।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने एहतियात के तौर पर घटनास्थल पर दमकल की दो गाड़ियां भेजी हैं।

No related posts found.