Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी पर आज घर-घर विराज रहे भगवान गणेश, गणपति के स्वागत में कोरोना का भय भूले मुंबई के लोग

डीएन ब्यूरो

देश भर आज गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। कोरोना संकट के चलते इस बार गणेशोत्सव पर होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं दिखायी देंगें लेकिन इसके बावजूद भी लोगों का उत्साह चरम पर है। मुंबई में गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर उमड़ी लोगों की भीड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..



मुंबई: देश भर में गणेश चतुर्थी का पर्व आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोग घरों में भगवान गणेश को विराजमान करने में जुटे हुए है। कोरोना संकट के चलते इस समय सार्वजनिक गणेशोत्सव और पंडालों को लगाने के कार्यक्रम लगभग टाल दिया गया है। लेकिन इसके बावजूद भी भगवान गणेश के स्वागत के लिये मुंबई के लोगों का उत्साह देखते ही बनता है। 

यह भी पढ़ें..मुंबई के सबसे बड़े गणेशोत्सव मंडल का ऐतिहासिक फैसला, गणपति बप्पा के नाम होगा ये नेक काम

कोरोना की महामारी से जूझ रही मुंबई के दादार मार्केट में गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर गणपति के लिये फूल खरीदने वालों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। बप्पा के स्वागत के लिये फूल खरीदने बाजार पहुंचे श्रद्धालुओं का उत्साह इस कदर चरम पर था कि लोग कोरोना संकट के चलते सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करना तक भूल गये। 

यह भी पढ़ें..गणेश चतुर्थी: आसमान से गणपति पर नजर, 23 कैरेट सोने से सजे 70 किलो के विघ्नहर्ता

गणेशोत्सव पर गणपति बप्पा के लिये फूल खरीदने वालों की भीड़ से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुंबई के लोगों में इस पर्व को लेकर जो जबरदस्त उत्साह है, उसके सामने वह कोरोना का भय भी भूल चुके हैं। दादर मार्केट में शुक्रवार को उमड़ी इस भीड़ का वीडियो अब सोशल मीडिये पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कोरोना संकट के चलते इस बार मुंबई में गणेशोत्सव पर होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं दिखायी देंगें। इसके अलावा लालबाग समेत कई बड़े पंडाल भी नहीं दिखेंगे। आयोजकों ने कोरोना के कारण गणेशोत्सव से जुड़ी सार्वजनिक गतिविधियों को नहीं करने का फैसला लिया है।

 

डाइनामाइट न्यूज़ की हर खबर अब टेलीग्राम पर

ऐसे में जो लोग अपने घरों में भी भगवान गणेश को विराजमान करेंगे, उन्हें भी सोशल डिस्टेंशिंग समेत कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये बनाये गये दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।










संबंधित समाचार