मुंबई: मुलुंड में रिहायशी इमारत में लगी आग

डीएन ब्यूरो

मुंबई के उपनगरीय मुलुंड में सात मंजिला एक आवासीय इमारत में बुधवार अपराह्न आग लग गई जिसके बाद इमारत में फंसे हुए करीब 80 लोगों को बचाया गया, जबकि तीन बच्चों सहित 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इमारत में लगी आग  (फाइल)
इमारत में लगी आग (फाइल)


मुंबई: उपनगरीय मुलुंड में सात मंजिला एक आवासीय इमारत में बुधवार अपराह्न आग लग गई जिसके बाद इमारत में फंसे हुए करीब 80 लोगों को बचाया गया, जबकि तीन बच्चों सहित 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक आग की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और 15 से 20 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया।

अधिकारी ने बताया कि आग अपराह्न करीब दो बजकर 45 मिनट पर लगी और जागृति भवन नामक इमारत के भूतल तक ही सीमित रही।

चूंकि, इमारत की सीढ़ियों वाले हिस्से में धुआं भर गया था, इसलिए कुछ लोग अंदर फंस गए थे। इसके बाद करीब 80 लोगों को बचाया गया।

अधिकारी ने कहा कि 10 लोग बेहोश पाए गए अथवा सीढ़ियों पर चलने में असमर्थ पाए गए जिसके कारण उन्हें पास के अग्रवाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।










संबंधित समाचार