मुंबई में दोबारा खुलेंगे डांस बार..लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने रखी ये शर्तें
सुप्रीम कोर्ट ने डांस बार को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों के साथ मुंबई में एक बार फिर डांस बार खोलने की इजाजत दे दी है। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें सुप्रीम कोर्ट ने क्या रखी हैं शर्ते..
मुंबई: डांस बार को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. गुरुवार को देश की सबसे बड़ी अदालत ने कहा कि मुंबई में नए सुरक्षा और नियमों के साथ डांस बार दोबारा से खोले जा सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि डांस बार रात 11.30 बजे तक खुलेंगे और उसमें नोट उड़ाने की इजाजत नहीं होगी। आदेश के मुताबिक डांस बार में टिप दी जा सकेगी लेकिन नोटों का उड़ाना प्रतिबंधित रहेगा।
Mumbai Dance bar matter: Supreme Court quashes conditions of Maharashtra government of putting CCTV cameras in dance bars of Mumbai, giving licence to people of good character as 'vague'.
यह भी पढ़ें | Mumbai: उच्च न्यायालय ने महिला को बेटी के साथ अमेरिका स्थानांतरित होने की मंजूरी दी
— ANI (@ANI) January 17, 2019
इससे पहले, डांस बार पर महाराष्ट्र सरकार के बनाए कड़े कानून पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए पिछले साल 30 अगस्त को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई में कहा था कि समय के साथ अश्लीलता की परिभाषा भी बदल गई है। पुरानी फिल्मों में चुंबन और प्यार भरे दृश्यों के लिए दो फूलों का मिलना और दो पंछियों का चहचहाना दिखाया जाता था, लेकिन अभी के समाज में लिव-इन को भी कुछ हद तक स्वीकार किया जाता है।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra Government: सियासी घमासान पर आज होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
Mumbai Dance bar matter: Supreme Court allows orchestra, tips can be given but showering of cash and coins is not allowed inside bars. https://t.co/TRGjshwE5U
— ANI (@ANI) January 17, 2019
सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि डांस बार में डांसर को टिप दी जा सकती है, लेकिन उन पर पैसे नही उछाले जा सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सीसीटीवी कैमरा लगाने और अच्छे लोगों को ही लाइसेंस देने का नियम को भी खत्म कर दिया है, लेकिन डांस बार में अश्लीलता बिल्कुल भी नही होनी चाहिए।