Mumbai Cyber Cell का बड़ा एक्शन, जानिये हनी सिंह के कॉन्सर्ट को लेकर क्यों भेजा नोटिस
महाराष्ट्र में होने वाले गायक हनी सिंह के दो कॉन्सर्ट को लेकर मुंबई साइबर सेल ने टिकट एजेंसी को कारण बताओ नोटिस भेजा, पर क्यों ? पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुंबई: महाराष्ट्र में बॉलीवुड रैपर और सिंगर हनी सिंह का आयोजन होने जा रहा है, जिसको लेकर मुंबई साइबर सेल ने टिकट एजेंसी को 'कारण बताओ' नोटिस भेजा है। मुंबई साइबर सेल के मुताबिक, हनी सिंह के इस कॉन्सर्ट में बिना नाम लिखे टिकट बेचने का काम चल रहा है। यानी कॉन्सर्ट में टिकट को लेकर कालाबाजारी हो रही है, जिस चलते उन्होंने यह नोटिस भेजा।
डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार, कॉन्सर्ट में टिकट की कालाबाजारी हो रही है, जिस चलते साइबर सेल ने टिकट एजेंसी को आगाह किया।
बताया जा रहा है कि हनी सिंह के आगामी कॉन्सर्ट के लिए जौमैटे टिकटिंग प्लेटफॉर्म ने एक बार फिर बिना नाम लिखे टिकट बेच रहे थे। जिस कारण साइबर सेल के प्रमुख यशस्वी जायसवाल ने टिकट एजेंसी को कारण बताओ नोटिस भेजकर जवाब मांगा।
यह भी पढ़ें |
IAS Pooja Khedkar Controversy: सुर्खियों में ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर, नहीं भरे कई चालान, 21 मामले हैं दर्ज
साइबर सेल ज्लद जारी करेगी श्वेत पत्र
टिकट मामले पर साइबर सेल जल्द ही एक श्वेत पत्र जारी करेगा, जिसमें सभी टिकटिंग प्लेटफॉर्म के इनपुट शामिल होंगे। बता दें, यह श्वेत पत्र लीगल फॉर्म में होगा, जिसमें टिकटिंग सिस्टम के बदलाव के बारे में लिखा होगा।
पहले भी हो चुका है ऐसा मामला
जब कोल्डप्ले बैंड भारत आए थे, इस दौरान भी टिकट की कालाबाजारी हुई थी। ऐसे में लोगों ने थोक के हिसाब से टिकट खरीदा और बाद में ब्लैक में ज्यादा पैसों में बेचा। मुंबई साइबर सेल ने सख्ती दिखाते हुए टिकटिंग प्लेटफॉर्म बुक माइशो और जौमैटो को चेतावनी दी।
साइबर सेल ने दोनों प्लेटफॉर्मस से कहा कि वह बड़े इवेंट्स की टिकट पर खरीददारों का नाम जरूर लिखे।
यह भी पढ़ें |
Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में जुड़ा Munawar Faruqui का नाम, मुंबई पुलिस अलर्ट
महाराष्ट्र में होंगे हनी सिंह के दो आयोजन
सिंगर हनी सिंह 'मिलिनेयर इंडिया टूर' आयोजित कर रहे हैं, जो दो बार राज्य के अलग-अलग शहर में होगा। पहला आयोजन 22 फरवरी यानी आज मुंबई में होगा और दूसरा आयोजन 14 मार्च को पुणे में होगा।