

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 451.23 अंक उठकर 56,267.55 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 133.05 अंक चढ़कर 16,774.85 अंक पर खुला। पढ़िए पूरी खबर डाइनमाइट न्यूज़ पर
मुंबई: शेयर बाजार में गुरुवार को बढ़त के साथ कारोबार की शुरूआत हुयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 451.23 अंक उठकर 56,267.55 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 133.05 अंक चढ़कर 16,774.85 अंक पर खुला।
हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बढ़त देखी गयी। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 86.39 अंक की बढ़त के साथ 23,676.53 अंक और स्मॉलकैप सूचकांक 147.04 अंक के उछाल के साथ 26,664.84 अंक पर खुला।
बुधवार को बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 547.83 अंक की छलांग लगाकर 55816.32 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 157.95 अंक उछलकर 16641.80 अंक पर रहा था। (वार्ता)
No related posts found.