

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स जहां 66.48 अंक गिरकर 58,049.02 अंक पर खुला और वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 29.9 अंक गिरकर 17,310.15 अंक पर खुला। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स जहां 66.48 अंक गिरकर 58,049.02 अंक पर खुला और वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 29.9 अंक गिरकर 17,310.15 अंक पर खुला।शेयर बाजार में अधिकतर शेयर लाल निशान के साथ खुले। जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप में मामूली बढ़त देखी गयी।
यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में कुछ इस तरह हुई कारोबार की शुरूआत
बीएसई का मिडकैप सूचकांक 12.13 अंक की बढ़त के साथ 24,425.58 और स्मॉलकैप सूचकांक 4.04 अंक बढ़कर 27,459.42 अंक पर खुला।उल्लेखनीय है कि सोमवार को बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 545.25 अंक की छलांग लगाकर साढ़े तीन महीने के उच्चतम स्तर 58 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 58115.50 अंक पर बंद हुआ था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 181.80 अंक की उछाल के साथ 17340.05 अंक पर बंद हुआ था। (वार्ता)
No related posts found.