Share Market: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, निवेशकों में भय का माहौल, जानिये मार्केट अपडेट

डीएन ब्यूरो

यूक्रेन संकट के कारण निवेशकों में जारी भय के माहौल के कारण शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट (फाइल फोटो)
शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट (फाइल फोटो)


मुंबई: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। शेयर मार्केट बंद होने से ठीक पहले शेयर बाजार में बड़ी टूट दर्ज की गई है। सोमवार को जब कारोबार समाप्त हुआ तो बीएसई 1,747.08 अंक (3 फीसदी) गिरकर 56,405.08 अंक पर रहा। इसे साल की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट माना जा रहा है। 

माना जा रहा है कि एबीजी शिपयार्ड संबेधी बैंक फ्रॉड और यूक्रेन संकट से निवेशकों में भय का माहौल है, जिस कारण आज शाम को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली।

जब शेयर बाजार में कारोबार समाप्त हुआ तो बीएसई 1,747.08 अंक (3 फीसदी) गिरकर 56,405.08 अंक पर रहा। इसी तरह एनएसई निफ्टी 531.95 अंक (3.06 फीसदी) गिरकर 16,842.80 अंक पर बंद हुआ। दोनों इंडेक्स के लिए करीब एक साल की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट है। इससे पहले पिछले साल 26 फरवरी को सेंसेक्स में 1,940 अंक और निफ्टी में 568 अंक की गिरावट आई थी।










संबंधित समाचार