गुजरात में ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, 1026 करोड़ की नशीली दवाएं बरामद, सात गिरफ्तार

गुजरात के भरूच में मंगलवार को छापेमारी के बाद मुंबई एंटी नारकोटिक्स सेल की वर्ली यूनिट ने एक ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 August 2022, 4:53 PM IST
google-preferred

भरूच: मुंबई एंटी नारकोटिक्स सेल की वर्ली यूनिट ने मंगलवार को गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर इलाके में ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। नारकोटिक्स सेल को मिली जानकारी के बाद टीम ने पहुंचकर फैक्ट्री पर छापा मारा। नशीली दवाओं के इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने फैक्ट्री से तकरीबन 513 किलोग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किए। ऐसा बताया जा रहा है कि जिन ड्रग्स को जब्त किया गया है, उन दवाओं की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1,026 करोड़ रुपये है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मौकाए वारदात से एक महिला समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।