Mumbai Local Train Accident: मुंबई में बड़ा हादसा, पटरी से उतरी लोकल ट्रेन की बोगी
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से बड़ी खबर सामने आ रही है। मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन हादसे का शिकार हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![मुंबई लोकल ट्रेन](https://static.dynamitenews.com/images/2024/04/29/mumba-local-train-accident-major-accident-in-mumbai-local-train-bogie-derailed/662f5f7d3868d.jpg)
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से बड़ी खबर सामने आ रही है। मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन हादसे का शिकार हो गई है। सीएसएमटी स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन की बोगी पटरी से उतर गई।
यह भी पढ़ें |
Mumbai: लोकल ट्रेन में तकनीकी खराबी के कारण रेल सेवाएं प्रभावित, जानिये ताजा अपडेट
हादसे के बाद हड़कंप मच गया और इसकी वजह से हार्बर लाइन पूरी तरह प्रभावित हो गई है। ऐसे में दफ्तर या काम पर आने जाने वालों के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें |
Mumbai: जानिए कल्याण रेलवे स्टेशन पर ट्रेन कैसे उतरी पटरी से
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लोकस ट्रेन पनवेल से सीएसएमटी की ओर जा रही थी। सीएसएमटी पहुंचते ही प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर एक बोगी पटरी से उतर गई। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों के मुताबिक किसी को कोई चोट नहीं आई है। सीआर की ओर से कहा गया कि सीएसएमटी की ओर जाने वाली सभी लोकल ट्रेनें अब सिर्फ मस्जिद स्टेशन तक ही यात्रा करेंगी।