Firing at New York City Station: न्यूयॉर्क में ब्रुकलीन के मेट्रो सब स्टेशन पर भारी गोलीबारी

डीएन ब्यूरो

न्यूयॉर्क से एक बड़ी खबर सामने आयी है। शहर के ब्रुकलिन मेट्रो स्टेशन के पास भारी फायरिंग की घटना सामने आयी है। इसके बाद वहां ट्रेनें थम गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ब्रुकलीन के मेट्रो स्टेशन में गोलीबारी (फाइल फोटो)
ब्रुकलीन के मेट्रो स्टेशन में गोलीबारी (फाइल फोटो)


न्‍यूयॉर्क: न्‍यूयॉर्क के ब्रुकलिन मेट्रो स्टेशन से बड़ी खबर सामने आयी है। स्टेशन के पास कुछ लोगों द्वारा गोलीबारी की गई। गोलीबारी से कई ट्रेनें बाधित हैं। यह घटना मंगलवार सुबह की है। गोलीबारी की घटना उस समय हुई, जब स्टेशन लोगों की आवाजाही के साथ व्यस्त था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क मेट्रो स्टेशन पर सुबह की भीड़भाड़ के दौरान हुई इस घटना में कम से कम 13 लोगों को गोली मार दी गई है।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: दिन दहाड़े रियल स्‍टेट कारोबारी को मारी गोली, फिर गैंगवार की आहट

स्थानीय मीडिया के अनुसार, मंगलवार सुबह सनसेट पार्क के 36वें स्ट्रीट स्टेशन पर गोलियां चलाई गईं।

घटनास्थल की तस्वीरें खून से लथपथ यात्रियों को स्टेशन के फर्श पर लेटे हुए दिखाती हैं। मौके से बिना फटे विस्फोटक उपकरण भी मिले हैं।

यह भी पढ़ें | यूपी में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले युवक पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

पुलिस मामले में जांच में जुटी हुई है। 

घटना को लेकर और ज्यादा विवारण का इंतजार किया जा रहा है।










संबंधित समाचार