Firing at New York City Station: न्यूयॉर्क में ब्रुकलीन के मेट्रो सब स्टेशन पर भारी गोलीबारी

न्यूयॉर्क से एक बड़ी खबर सामने आयी है। शहर के ब्रुकलिन मेट्रो स्टेशन के पास भारी फायरिंग की घटना सामने आयी है। इसके बाद वहां ट्रेनें थम गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 April 2022, 7:44 PM IST
google-preferred

न्‍यूयॉर्क: न्‍यूयॉर्क के ब्रुकलिन मेट्रो स्टेशन से बड़ी खबर सामने आयी है। स्टेशन के पास कुछ लोगों द्वारा गोलीबारी की गई। गोलीबारी से कई ट्रेनें बाधित हैं। यह घटना मंगलवार सुबह की है। गोलीबारी की घटना उस समय हुई, जब स्टेशन लोगों की आवाजाही के साथ व्यस्त था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क मेट्रो स्टेशन पर सुबह की भीड़भाड़ के दौरान हुई इस घटना में कम से कम 13 लोगों को गोली मार दी गई है।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, मंगलवार सुबह सनसेट पार्क के 36वें स्ट्रीट स्टेशन पर गोलियां चलाई गईं।

घटनास्थल की तस्वीरें खून से लथपथ यात्रियों को स्टेशन के फर्श पर लेटे हुए दिखाती हैं। मौके से बिना फटे विस्फोटक उपकरण भी मिले हैं।

पुलिस मामले में जांच में जुटी हुई है। 

घटना को लेकर और ज्यादा विवारण का इंतजार किया जा रहा है।