Top-10 Billionaires List: मुकेश अंबानी दुनिया के TOP-10 अमीरों की लिस्ट से बाहर, जानिये कौन आया उनकी जगह पर

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के TOP-10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गये हैं। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये, आखिर इस लिस्ट से क्यों बाहर हुए मुकेश अंबानी

Updated : 26 December 2020, 12:41 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के TOP-10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गये हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक साल में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की संपत्ति लगभग एक लाख करोड़ रूपये घटी है। सर्जे ब्रिन और स्टीव बॉल्मर की संपत्ति बढ़ने से मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हुए।

इस साल यानी 2020 की शुरुआत में इस लिस्ट में मुकेश अंबानी चौथे स्थान पर थे। लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज यानि आरआईएल के शेयरों में गिरावट के कारण मुकेश अंबानी की संपत्ति में भारी गिरावट आयी है, जिस कारण दुनिया के टॉप-10 बिलियनेयर की सूची में उनकी रैंकिंग गिरकर 11वें पायदान पर आ गयी हैं।

हालांकि मुकेश अंबानी अब भी भारत समेत समूचे एशियाई देशों की अमीरों की सूची में आज भी नंबर-वन पर बने हुए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार मुकेश अंबानी की वर्तमान नेटवर्थ 5.63 लाख करोड़ रुपये है, जो इस साल के शुरूआत में 6.62 लाख करोड़ रुपये थी।

इस ताजा सूची में अमेजन के प्रमुख जेफ बेजोस अमीरों की सूची में पहले स्थान पर हैं। माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स, फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग और गूगल के को-फाउंडर सर्जे ब्रिन भी दुनिया के टॉप-10 अमीरों की इस नई लिस्ट में शामिल हैं। 

Published : 
  • 26 December 2020, 12:41 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement