जम्मू कश्मीर में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से मुगल रोड बंद

जम्मू क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में सोमवार को ताजा बर्फबारी के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश हुई, जिसकी वजह से कश्मीर घाटी में शोपियां को पुंछ से जोड़ने वाला मुगल रोड बंद हो गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 16 October 2023, 6:15 PM IST
google-preferred

जम्मू: जम्मू क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में सोमवार को ताजा बर्फबारी के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश हुई, जिसकी वजह से कश्मीर घाटी में शोपियां को पुंछ से जोड़ने वाला मुगल रोड बंद हो गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों के मुताबिक, पीर की गली इलाके में भारी बर्फबारी की वजह से मुगल रोड बंद हो गया है।

उन्होंने बताया कि जब तक मौसम साफ नहीं हो जाता तब तक किसी भी वाहन को पुंछ और राजौरी इलाके से घाटी की ओर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

अधिकारियों के मुताबिक, डोडा, किश्तवाड़, राजौरी, रियासी, पुंछ, रामबन और कठुआ जिले के कई इलाकों में बर्फबारी हुई है।

वहीं जम्मू में भारी बारिश से न्यूनतम तापमान में कमी आई और कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति है।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई है।

Published : 
  • 16 October 2023, 6:15 PM IST

Related News

No related posts found.