Mughal Garden: राष्ट्रपति भवन के ऐतिहासिक मुगल गार्डन का नाम बदला गया, जानिये क्या है नया नाम

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रपति भवन में आम जनता के आकर्षण का केंद्र मुगल गार्डन का नाम बदल दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में क्या है इसका नया नाम

अमृत उद्यान के नाम से जाना जायेगा मुगल गार्डन
अमृत उद्यान के नाम से जाना जायेगा मुगल गार्डन


नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन में आम जनता के आकर्षण का केंद्र मुगल गार्डन का नाम बदल दिया गया है। मुगल गार्डन को अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जायेगा। अमृत उद्यान के 31 जनवरी से 26 मार्च तक आम लोगों के लिये खोल दिया जायेगा।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक आजादी के 75वीं वर्षगांठ के रूप में मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के तहत मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान रखा गया है।

बता दें कि राष्ट्रपति भवन में स्थिति मुगल गार्डन को हर साल आम लोगों के लिए खोला जाता है, जिसे देखने बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं। यहां लोग ट्यूलिप और गुलाब की विभिन्न प्रजातियों के फूलों को देखने आते हैं। यहां पर ब्रिटिश और मुगल दोनों के उद्यानों की झलक मिलती है। 

बताया जाता है कि मुगल गार्जन बनाने से पहले एडविन लुटियंस ने देश-दुनिया के कई बड़े उद्यानों का अध्ययन किया था। इस उद्यान में पौधारोपण में करीब एक साल का वक्त लगा था।










संबंधित समाचार