MPHC JJA Recruitment: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन

मध्य प्रदेश में कोर्ट में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 October 2024, 8:50 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कोर्ट (Court) में नौकरी (Job) का सपना देखने वाले युवाओं (Youth) के लिए काम की खबर है। दरअसल मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (MPHC) ने जूनियर न्यायिक सहायक (Junior Judicial Assistant) पदों 2024 के लिए योग्य उम्मीदवारों (Candidate) से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (mphc.gov.in) पर जाकर आवेदन (Apply) कर सकते हैं। 

पद का नाम
जूनियर न्यायिक सहायक 

पदों की संख्या
यह भर्ती अभियान जेजेए के 40 रिक्त पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। 

आवेदन तिथि
इच्छुक आवेदक 15 अक्तूबर, 2024 तक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन शुल्क
एमपीएचसी में जेजेए पद के लिए आवेदन करने वाले सामान्य उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क और प्रोसेसिंग शुल्क 943 रुपये ऑनलाइन मोड में देना होगा। जबकि मध्य प्रदेश राज्य के एससी/एसटी/ओबीसी को केवल 743 रुपये का भुगतान करना होगा। 

आयु सीमा
इन सभी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 

शैक्षणिक योग्यता

  1. आवेदकों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  2. अभ्यर्थियों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ शॉर्टहैंड एंड टाइपराइटिंग परीक्षा से अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में टाइपराइटिंग परीक्षा उत्तीर्ण की हो या मध्य प्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी (MP-IT) से वैध सीपीसीटी स्कोर कार्ड प्राप्त किया हो।
  3. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से कम्प्यूटर एप्लीकेशन में एक वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।

 अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। https://www.yuvadynamite.com/