मप्र: छिंदवाड़ा में तेंदुए की खाल के साथ तीन लोग गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में सोमवार को तीन लोगों को कथित तौर पर तेंदुए की दो खाल के साथ गिरफ्तार किया गया। इन खालों को वे 15 लाख रुपये में बेचना चाहते थे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 27 November 2023, 9:33 PM IST
google-preferred

सिवनी: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में सोमवार को तीन लोगों को कथित तौर पर तेंदुए की दो खाल के साथ गिरफ्तार किया गया। इन खालों को वे 15 लाख रुपये में बेचना चाहते थे। 

उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई सिवनी जिले की वन विभाग की टीम ने की और देर रात 2:30 बजे पकड़े गए आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए छिंदवाड़ा के अधिकारियों को सौंप दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिवनी के संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) सुदेश महिलवाल ने कहा कि एक गुप्त सूचना के बाद एक टीम खरीदार बनकर तीन आरोपियों के पास गई और उन्हें छिंदवाड़ा के बांका तिराहे से पकड़ लिया।

उन्होंने कहा, 'उनके पास से एक तेंदुए और एक शावक की खाल जब्त की गई है। आरोपियों की पहचान छिंदवाड़ा जिले के निवासी सुरेश इनपानी (53), सुखमन उइके (60) और गांधी भलावी के रूप में हुई है।'

उन्होंने कहा, 'इन तेंदुओं का शिकार कहां किया गया था, इसकी जानकारी हासिल करने के लिए उनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपी लगातार अपने बयान बदल रहे हैं। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत आगे की जांच जारी है।'

Published : 
  • 27 November 2023, 9:33 PM IST

Related News

No related posts found.