सांसदों के वेतन कटौती वाले पीएम के निर्णय का सांसद सुशील कुमार सिंह ने किया स्वागत

डीएन संवाददाता

बिहार के औरंगाबाद संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद सुशील कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता को लेकर उनकी तारीफ की है। एक वीडियो संदेश जारी कर सांसद ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में जिस तरह पीएम ने दृढ़संकल्प का परिचय दिया है, वह स्वागत योग्य है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:



नई दिल्ली: कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर एक के बाद एक कड़े निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ले रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को कैबिनेट की बैठक में एक अहम फैसला लिया गया कि एक साल तक सांसदों को तीस फीसदी वेतन कम दिया जायेगा।

इस निर्णय की जानकारी मीडिया के जरिये बिहार के औरंगाबाद संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद सुशील कुमार सिंह को होने पर उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी किया और पीएम के इस निर्णय की खुले दिल से सराहना की। 

उन्होंने कहा कि औरंगाबाद की महान जनता के साथ-साथ देश के एक सौ तीस करोड़ लोग कोरोना की इस जंग में पीएम के साथ हैं।










संबंधित समाचार