MP Sanjay Raut: महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन का महत्वपूर्ण हिस्सा है प्रकाश आंबेडकर की वीबीए

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने सोमवार को कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का आगामी लोकसभा चुनाव में मुकाबला करने के लिए प्रकाश आंबेडकर नीत वंचित बहुजन आगाडी (वीबीए) महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन का ‘‘महत्वपूर्ण हिस्सा’’ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 January 2024, 4:34 PM IST
google-preferred

मुंबई:  शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने सोमवार को कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का आगामी लोकसभा चुनाव में मुकाबला करने के लिए प्रकाश आंबेडकर नीत वंचित बहुजन आगाडी (वीबीए) महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन का ‘‘महत्वपूर्ण हिस्सा’’ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक राउत ने यहां पत्रकारों से कहा कि आंबेडकर ने लोकसभा चुनाव और सीट-बंटवारे के फॉर्मूले के संबंध में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ कई बार बातचीत की है।

महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं। राउत ने कहा, ‘‘अतीत में, आंबेडकर ने महाराष्ट्र के अकोला से लोकसभा चुनाव लड़ा था, वह इस बार भी चुनाव लड़ सकते हैं। हम उनके साथ हैं। वीबीए एमवीए का महत्वपूर्ण हिस्सा है।’’

महा विकास आघाडी (एमवीए) में शिवसेना (यूबीटी), शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा और कांग्रेस शामिल हैं।

राउत ने दावा किया, ‘‘कुछ फैसले पहले ही किए जा चुके हैं। महाराष्ट्र के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वोट नहीं देंगे, जो डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को नुकसान पहुंचा रहे हैं।’’

शिवसेना (यूबीटी) और प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाडी ने पिछले साल जनवरी में गठबंधन की घोषणा की थी।

हालांकि, वीबीए के विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा होने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, जो लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से मुकाबला करने के लिए कई दलों द्वारा बनाया गया गठबंधन है।

वर्ष 2019 में, वीबीए ने महाराष्ट्र में लोकसभा सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा था और कुछ सीटों पर कांग्रेस की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाया था।

 

Published : 
  • 8 January 2024, 4:34 PM IST

Related News

No related posts found.