Madhya Pradesh : भाजपा को वोट देने पर मुस्लिम महिला को देवर ने पीटा, मुख्यमंत्री ने महिला को दिया सुरक्षा का भरोसा

मध्य प्रदेश में 30 वर्षीय एक मुस्लिम महिला ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में मतदान करने और पार्टी की जीत का जश्न मनाने पर उसके देवर ने उसकी पिटाई कर दी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 December 2023, 10:41 AM IST
google-preferred

सीहोर/भोपाल: मध्य प्रदेश में 30 वर्षीय एक मुस्लिम महिला ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में मतदान करने और पार्टी की जीत का जश्न मनाने पर उसके देवर ने उसकी पिटाई कर दी।

घटना की जानकारी लगने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को महिला को भोपाल स्थित अपने आवास पर आमंत्रित किया और उसे सांत्वना दी।

इससे पहले दिन में, पुलिस ने शिकायतकर्ता समीना बी के पति के छोटे भाई और आरोपी जावेद को गिरफ्तार कर लिया। इसके एक दिन पहले वह और उसके पिता कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर सीहोर कलेक्टर के कार्यालय गए थे।

सीहोर चौहान का गृह जिला है। पुलिस के अनुसार, सोमवार को जब वह हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत का जश्न मना रही थी तब जावेद ने कथित तौर पर समीना की पिटाई कर दी। विधानसभा चुनाव की मतगणना रविवार तीन दिसंबर को हुई थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने कहा कि महिला की शिकायत पर जावेद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

महिला ने संवाददाताओं से कहा था कि उसने भाजपा को वोट दिया है क्योंकि वह ‘लाडली बहना’ योजना सहित सरकार की सभी योजनाओं की लाभार्थी है।

सरकार के मुताबिक, इस योजना के तहत राज्य की 1.31 करोड़ महिलाओं को प्रति माह 1,250 रुपये की वित्तीय मदद मिल रही है।

समीना ने कहा, ''मामाजी शिवराज सिंह चौहान और सीहोर के भाजपा विधायक सुदेश राय को देखकर मैंने भाजपा को वोट दिया।'

मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, चौहान के आमंत्रित करने पर शनिवार को समीना अपने बच्चों के साथ भोपाल में उनसे मिलने आईं।

चौहान ने महिला से कहा, ‘ वोट देकर आपने अपने अधिकार का प्रयोग किया है। संविधान के अनुसार सभी को वोट देने का अधिकार है। लोग उन्हें वोट देते हैं जो उनके लिए अच्छा काम करते हैं। यह बिल्कुल भी गलत नहीं है। ऐसे में मैं आपसे मिलना चाहता था। चिंता न करें, हम आपका ख्याल रखेंगे और आपकी चिंताओं का ख्याल रखेंगे।’’

घटना के बारे में पूछे जाने पर मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि महिला को चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘गारंटी’ है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आज सुबह एक अखबार में पढ़ रहा था कि एक मुस्लिम बहन हमारी पार्टी को वोट दे रही है और उसका रिश्तेदार उसे परेशान कर रहा है। मैं उससे कहना चाहता हूं कि उसे चिंता नहीं करनी चाहिए। देश में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना मोदीजी की गारंटी है।'

शर्मा ने कहा कि मोदी के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास मंत्र के कारण अल्पसंख्यक समुदाय ने 17 नवंबर के चुनाव में भाजपा को वोट देकर आशीर्वाद दिया।

उन्होंने कहा, ''इससे पता चलता है कि कांग्रेस का वोट बैंक खिसक रहा है।''

Published : 
  • 10 December 2023, 10:41 AM IST

Related News

No related posts found.