MP Election Live: विधानसभा चुनाव में विधानसभा चुनाव में 73.01 प्रतिशत मतदान

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को कुल 73.01 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 17 November 2023, 9:55 PM IST
google-preferred

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को कुल 73.01 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चुनाव आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध रात नौ बजकर 20 मिनट को अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, राज्य में मतदान का प्रतिशत 73.01 प्रतिशत रहा। आंकड़े अभी अद्यतन किए जा रहे हैं इसलिए देर रात तक अंतिम आंकड़ों में कुछ बदलाव हो सकता है।

नक्सल प्रभावित बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिलों में मतदान अपराह्न तीन बजे समाप्त हो गया, जबकि राज्य के बाकी इलाकों में मतदान शाम छह बजे तक जारी रहा।

एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य के सभी 230 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ।

उन्होंने बताया कि बालाघाट जिले की नक्सल प्रभावित बैहर सीट पर 84.81 प्रतिशत, लांजी में 75.07 प्रतिशत और परसवाड़ा में 81.56 प्रतिशत मतदान हुआ।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में सबसे अधिक 86.19 प्रतिशत मतदान नीमच जिले के जावद में तथा सबसे कम 50.41 प्रतिशत मतदान भिंड में हुआ।

राज्य में चुनाव मैदान में कुल 2,533 उम्मीदवार हैं, जिनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके पूर्ववर्ती एवं कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ जैसे राजनीतिक दिग्गज शामिल हैं।

Published : 
  • 17 November 2023, 9:55 PM IST

Related News

No related posts found.