मासूम बच्ची बिलखते हुए पीछे दौड़ती रही, पर नहीं पसीजा दिल,पढ़िए पूरा मामला

ग्रेटर नोएडा के दनकौर में एक महिला अपनी चार साल की बेटी को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ चली गई। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िए पूरा मामला

Updated : 23 January 2025, 1:33 PM IST
google-preferred

नोएडा: ग्रेटर नोएडा में दनकौर कोतवाली में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां चार वर्षीय बच्ची अपनी मां के साथ जाने की जिद करती रही, लेकिन महिला अपने प्रेमी के साथ चली गई। इस दौरान बच्ची ने रो-रोकर अपनी मां का पीछा किया, लेकिन उसका कलेजा नहीं पसीजा। घटना के दौरान वहां उपस्थित लोगों की आंखों में भी आंसू आ गए।जानिए पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नोएडा के कस्बे में रहने वाली एक महिला की शादी करीब पांच साल पहले क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। शादी के बाद महिला ने एक बेटी को जन्म दिया। आरोप है कि शादी के बाद भी वह चुपके से अपने प्रेमी से मिलने चली जाया करती थी। 

प्रेमी संग फरार हुई थी महिला

पांच वर्ष के अंतराल में इस बात को लेकर पति-पत्नी में कई बार झगड़ा भी हुआ। कुछ दिन पहले महिला अपनी बेटी को लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। पीड़ित पति ने दनकौर कोतवाली में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने महिला और उसकी बेटी को बरामद कर लिया। साथ ही प्रेमी को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। कोतवाली में काफी देर तक चले हाईवोल्टेज ड्रामा के दौरान महिला अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही।

इस बार नहीं लेकर गई साथ

इस दौरान महिला ने चार वर्षीय बच्ची को भी साथ ले जाने से मना कर दिया। जब महिला अपने प्रेमी के साथ जाने लगी तो उसकी बेटी जोर जोर से रोने लगी और अपनी मां के पीछे दौड़ने लगी। इसके बाद उसके पिता ने बच्ची को अपनी को गोद में ले लिया। यह मंजर देख वहां उपस्थित सभी लोगों की आंखों में आंसू आ गए।

Published : 
  • 23 January 2025, 1:33 PM IST

Advertisement
Advertisement