

मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड ने इस साल गर्मी के मौसम के लिए 15 से ज्यादा नए उत्पाद पेश किए हैं।
नई दिल्ली: मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड ने इस साल गर्मी के मौसम के लिए 15 से ज्यादा नए उत्पाद पेश किए हैं।
मदर डेयरी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इस साल के लिए नए उत्पादों में इस्तेमाल के लिए तैयार कस्टर्ड, दो कोल्ड कॉफी और 10 से अधिक आइसक्रीम शामिल हैं। इसके अलावा, कंपनी ने अपने न्यूट्रिफिट दही की पेशकश को विटामिन ए और डी से समृद्ध किया है।
नये उत्पादों की पेशकश कंपनी के प्रमुख बाजारों में पारंपरिक और नए जमाने के दोनों वितरण चैनलों के माध्यम से उपलब्ध होगी।
मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने कहा, ‘‘उपभोक्ताओं की जरूरतों और प्राथमिकताओं में देखी जा रही विविधता और विकास को देखते हुए, हमने नए उत्पाद पेश किए हैं।’’
उन्होंने कहा कि अगले तीन वर्षों में कंपनी का उद्योग में अग्रणी और उपभोक्ता-केंद्रित डेयरी कंपनियों में से एक के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए 100 से अधिक नए उत्पादों को पेश करने का लक्ष्य है।
मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में अग्रणी दूध आपूर्तिकर्ताओं में से एक है।
No related posts found.