Road Accident in Raebareli: रायबरेली में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत, मां घायल

रायबरेली जनपद के ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मां बेटे को टक्कर मार दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 December 2024, 3:45 PM IST

रायबरेली: जनपद में रविवार रात ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी, जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि महिला गंभीर रूप से घायल है। उसका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा ऊँचाहार थाना क्षेत्र के सनबिरवन गांव के पास से गुजरने वाली प्रयागराज कानपुर मार्ग पर हुआ।

जानकारी के अनुसार मोनू अपनी मां को लेकर बाइक से पूरे छीतु सिंह के पुरवा में शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। जैसे ही सुमित बाइक से सनबिरवन गांव के नजदीक पहुँचा, वैसे ही दूसरी ओर से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर लगने से सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वही बाइक पर बैठी सुमित की मां कलावती गम्भीर रूप से घायल हो गई।

मृतक के रिश्तेदार प्रदीप मौर्य निवासी धमधमा ने बताया कि गदागंज थाना क्षेत्र के धमधमा गांव के रहने वाले उनका चचेरा भाई सुमित शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस दौरान सड़क हादसा हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी।

सूचना पर पहुँची डायल 112 पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से महिला को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां घायल महिला का उपचार डॉक्टरों के द्वारा किया जा रहा।

Published : 
  • 9 December 2024, 3:45 PM IST