विभिन्‍न भाषाओं की पांच हजार से अधिक फिल्मों को डिजिटल प्रारूप में सहेजा जाएगा: अनुराग ठाकुर

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय फिल्म विरासत मिशन के तहम विभिन्न भाषाओं की पांच हजार से अधिक फिल्मों और वृत्तचित्रों को 4के डिजिटल प्रारूप में सहेजा जाएगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी दी। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार

पांच हजार से अधिक फिल्मों को डिजिटल प्रारूप
पांच हजार से अधिक फिल्मों को डिजिटल प्रारूप


पणजी: राष्ट्रीय फिल्म विरासत मिशन के तहम विभिन्न भाषाओं की पांच हजार से अधिक फिल्मों और वृत्तचित्रों को 4के डिजिटल प्रारूप में सहेजा जाएगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी दी।

गोवा में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के 54वें संस्करण के समापन समारोह में एक वीडियो संदेश में ठाकुर ने कहा कि यह नौ दिवसीय महोत्सव विविधता में एकता का उत्सव था, जो 'वसुधैव कुटुंबकम: एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्‍य' की भावना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह महोत्‍सव दुनिया भर से रचनात्मक व्‍यक्तित्‍वों, फिल्मकारों, सिने-प्रेमियों और सांस्कृतिक उत्साही लोगों को एक साथ ला रहा है।

यह भी पढ़ें | जानिये देश में अब तक कितनी फिल्मों का हुआ डिजिटलीकरण? पढ़ें राष्ट्रीय फिल्म धरोहर मिशन के बारे में

ठाकुर ने कहा कि इफ्फी में राष्ट्रीय फिल्म विरासत मिशन के तहत सहेजी गईं सात फिल्मों को एक विशेष रूप से क्यूरेटेड खंड में प्रदर्शित किया गया।

मंत्री ने कहा कि विविध भाषाओं की पांच हजार से अधिक फिल्मों और वृत्तचित्रों को 4के डिजिटल प्रारूप में सहेजा जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भारत की भावी पीढ़ियां इन महान फिल्मों की सराहना कर सकें, इनका आनंद ले सकें और इनसे प्रेरित हो सकें।

यह भी पढ़ें | गुजरात: CGST अधिकारी को रिश्वत लेना पड़ा महंगा, ACB ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ठाकुर ने कहा कि 54वें आईएफएफआई में 78 देशों की 68 अंतर्राष्ट्रीय और 17 भारतीय भाषाओं का प्रतिनिधित्व करने वाली लगभग 250 फिल्मों का प्रदर्शन किया गया, जिनकी कुल अवधि लगभग 30 हजार मिनट थी।










संबंधित समाचार