मिस्र के राजदूत को राष्ट्रपति के अंगरक्षकों के 50 से अधिक भाले किए भेंट

मिस्र के राजदूत वाएल मोहम्मद अवद हमीद को यहां राष्ट्रपति के अंगरक्षकों के 50 से अधिक भाले या ‘बल्लम’ भेंट किए गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 January 2024, 12:43 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: मिस्र के राजदूत वाएल मोहम्मद अवद हमीद को यहां राष्ट्रपति के अंगरक्षकों के 50 से अधिक भाले या 'बल्लम' भेंट किए गए। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

बल्लम एक तरह का लंबा भाला होता है जिसका उपयोग घुड़सवार सैनिक करते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति के सचिव राजेश वर्मा ने दूत को 50 से अधिक भाले सौंपे।

बयान के अनुसार, मिस्र की सरकार ने इस प्रकार के भालों के लिए अनुरोध किया था जिनका उपयोग आमतौर पर उस देश में भी किया जाता है।

No related posts found.