मिस्र के राजदूत को राष्ट्रपति के अंगरक्षकों के 50 से अधिक भाले किए भेंट
मिस्र के राजदूत वाएल मोहम्मद अवद हमीद को यहां राष्ट्रपति के अंगरक्षकों के 50 से अधिक भाले या 'बल्लम' भेंट किए गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: मिस्र के राजदूत वाएल मोहम्मद अवद हमीद को यहां राष्ट्रपति के अंगरक्षकों के 50 से अधिक भाले या 'बल्लम' भेंट किए गए। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।
बल्लम एक तरह का लंबा भाला होता है जिसका उपयोग घुड़सवार सैनिक करते हैं।
यह भी पढ़ें |
Budget Session:आप' ने क्यो किया राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार जानें क्या वजह बताई
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति के सचिव राजेश वर्मा ने दूत को 50 से अधिक भाले सौंपे।
बयान के अनुसार, मिस्र की सरकार ने इस प्रकार के भालों के लिए अनुरोध किया था जिनका उपयोग आमतौर पर उस देश में भी किया जाता है।
यह भी पढ़ें |
आयुष्मान खुराना यूनिसेफ-इंडिया के राष्ट्रीय राजदूत बने