महाराष्ट्र के यवतमाल में खेतों में उगाई 10 क्विंटल से अधिक भांग जब्त, चार लोगों पर मामला दर्ज

पुलिस ने महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में लगभग 20 एकड़ कृषि भूमि पर भांग की खेती का पता लगाया और लगभग 30 लाख रुपये मूल्य की 10 क्विंटल से अधिक की प्रतिबंधित सामग्री जब्त की है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 October 2023, 11:29 AM IST
google-preferred

यवतमाल (महाराष्ट्र): पुलिस ने महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में लगभग 20 एकड़ कृषि भूमि पर भांग की खेती का पता लगाया और लगभग 30 लाख रुपये मूल्य की 10 क्विंटल से अधिक की प्रतिबंधित सामग्री जब्त की है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने बताया कि भांग के पौधे महागांव तालुका के घोंसरा और बरगवाड़ी गांवों में 20 एकड़ में फैले छह अलग-अलग खेतों में कपास और अरहर की फसलों के बीच उगाए गए थे।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) पवन बंसोड़ ने बताया कि लगभग 25 लाख रुपये से 30 लाख रुपये मूल्य की करीब 10 से 12 क्विंटल भांग जब्त की गई है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

 

No related posts found.