नम आंखों के साथ हुई पर्वतारोही रवि की अंतिम विदाई

डीएन संवाददाता

माउंट एवरेस्ट पर फतह करने के बाद पर्वतारोही की मौत हुई थी। रवि का पार्थिव शरीर गुरुवार को मुरादाबाद पहुंचा।

मुरादाबाद पहुंचा रवि का पार्थिव शरीर
मुरादाबाद पहुंचा रवि का पार्थिव शरीर


मुरादाबाद: युवा पर्वतारोही रवि कुमार का शव गुरुवार को पहुंचा। एक सप्ताह के बाद रवि के परिजनों को शव मिला। माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई पूरी करने के बाद नीचे उतरते हुए रवि लापता हो गया था और दो दिन बाद उनके मौत की खबर आई थी।

पर्वतारोही रवि कुमार (फाइल फोटो)

पर्वतारोही रवि कुमार का शव गुरुवार की सुबह अंबेडकर पार्क लाया गया। यहां दर्शन के लिए रवि के शव को रखा गया। उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज एवं लोक निर्माण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार भूपेंद्र सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों ने रवि को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शव पैतृक गांव पहुंचा, वहां ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें: माउंट एवरेस्ट को फतह करने के बाद ज़िंदगी की जंग हार गए पर्वतारोही रवि कुमार

बता दें कि 21 मई को पर्वतारोही रवि कुमार दुनिया की सबसे ऊंचे माउंट एवरेस्ट पर फतह करने के बाद बालकनी एरिया से लपाता हो गए थे और उसके बाद उनकी मौत की खबर आई। विदेश मंत्रालय के दखल के बाद नेपाल सरकार के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और उसके बाद रवि का शव 8500 मीटर ऊपर से नीचे 200 फीट गहरी खाई से बरामद किया गया।










संबंधित समाचार