माउंट एवरेस्ट को फतह करने के बाद ज़िंदगी की जंग हार गए पर्वतारोही रवि कुमार

माउंट एवरेस्ट को तो रवि कुमार ने फतह कर लिया था जिसके बाद पूरा देश जश्न मना रहा था लेकिन दो दिन बाद जो खबर सामने आयी है उससे सब हौरान हो गए है क्यों कि रवि कुमार उसी माउंट एवरेस्ट की गोद में हमेशा के लिए सो गए।

Updated : 22 May 2017, 6:24 PM IST
google-preferred

मुरादाबादः दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट पर देश का तिरंगा लहराने का सपना तो रवि ने पूरा कर लिया लेकिन अफसोस अपने इस अनुभव को वो अपने परिवार वालों से भी साझा न कर पाए। 48 घंटे पहले माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फतह करने वाले रवि अब मौत की आगोश में समा चुके हैं। शनिवार को माउंट एवरेस्ट पर बहुत ही खुशी के साथ रवि ने भारत का तिरंगा फहराया था और लौटते समय खाई में गिरने की वजह से उनकी मौत हो गई।

माउंट एवरेस्ट पर रवि हाथ में गीता लिए हुए

भारतीय दूतावास ने की मौत की पुष्टी

युवा पर्वतारोही रवि कुमार माउंट एवरेस्ट पर फतेह हासिल करने के बाद से नेपाल से लापता हो गए थे। भारतीय दूतावास ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए प्रशासन को लेटर लिखकर जानकारी दी है। लेटर में लिखा है कि रवि 200 फीट नीचे खाईं में गिर गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

माता-पिता के साथ रवि

रवि कुमार की 16 मई को आखिरी बार अपने परिजनों से बात हुई थी इसके बाद 20 मई को रवि ने एवरेस्ट फतह कर लिया था और अपने गाइड के साथ वापस कैम्प 5 में लौट आए थे। लेकिन अगली सुबह रवि कुमार के गाइड बेहोश मिले थे और वह खुद कैम्प से लापता थे। नेपाल की एजेंसी ने रवि के परिजनों को फोन कर उनके गायब होने की सूचना दी थी।

रवि कुमार, पर्वतारोही (फाइल फोटो)

यह भी पढ़ें: माउंट एवरेस्ट पर 5 बार चढ़ाई कर अंशु ने रचा इतिहास

दो बार पहले भी कर चुके थे कोशिश

रवि इससे पहले भी दो बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने की तैयारी कर चुके थे लेकिन प्राकृतिक आपदाओं के चलते उन्होंने अपने कदम पीछे कर लिए। इस बार प्राकृतिक आपदा से तो वो बच गए लेकिन अपनी मौत के आगे उन्हें घुटने टेक दिए।

Published : 
  • 22 May 2017, 6:24 PM IST

Related News

No related posts found.