माउंट एवरेस्ट पर 5 बार चढ़ाई कर अंशु ने रचा इतिहास

डीएन संवाददाता

अरुणाचल प्रदेश की अंशु जामसेन्पा ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर नया इतिहास रचा है। 2011 से अब तक अंशु ने पांच बार चढ़ाई की है।

अंशु जामसेन्पा
अंशु जामसेन्पा


नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश की अंशु जामसेन्पा ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर एक नया इतिहास रचा है। एवरेस्ट शिखर सम्मेलन एसोसिएशन के महासचिव लाखपा रांगडू शेरपा ने एवरेस्ट के बेस कैंप से रविवार को इसकी घोषणा की। बता दें कि अंशु दो बच्चों की मां हैं।

श्रोत: इंटरनेट

पांच दिनों के भीतर दो बार की चढ़ाई

अंशु ने रविवार को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी कर तिरंगा लहराया। वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला पर्वतारोही बन गई हैं। इसके अलावा अंशु ने पांच दिनों के भीतर दो बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी की।

'ड्रीम हिमालया एडवेंचर' के प्रबंधन निदेशक दावा एस लामा ने भी अंशु की इस उपलब्धि की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अंशु ने पांच दिनों के भीतर दो बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है

यह भी पढ़ें: ये टिप्स आपके करियर को बना सकते हैं बेहतर..

पहले तीन बार की चढ़ाई

अंशु ने मई 2011 में दो बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई की थी। इसके बाद 18 मई 2013 को उन्होंने तीसरी बार माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया था।










संबंधित समाचार