Moradabad: होली से पहले STF ने Hizbul Mujahideen के आतंकी को ऐसे किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एटीएस ने होली से पहले आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश पुलिस की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के एक फरार और सक्रिय सदस्य को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एटीएस ने 25 हजार रुपये के इनामी आतंकी की पहचान कश्मीर के पुंछ जिले के निवासी उल्फत हुसैन उर्फ मोहम्मद सैफुल इस्लाम उर्फ अफजाल उर्फ हुसैन मलिक के रूप में हुई है। आतंकी वर्ष 2002 से फरार चल रहा था।
जानकारी के अनुसार उल्फत हिजबुल मुजाहिदीन के पाक अधिकृत कश्मीर स्थित प्रशिक्षण शिविर में ट्रेनिंग लेने के बाद मुरादाबाद में एक बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा था।
यह भी पढ़ें |
मुरादाबाद: तेज रफ्तार ट्रक ने दो बसों को मारी टक्कर, तीन की मौत, दो घायल
नौ जुलाई, 2001 को उल्फत हुसैन को एके 47, एके 56 व दो पिस्टल, 12 हैंड ग्रेनेड, 50 डेटोनेटर, 29 किलो विस्फोटक व 500 से अधिक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था। जमानत पर छूटने के बाद वह लगातार फरार चल रहा था। उसके खिलाफ मुरादाबाद कोर्ट से वारंट जारी था।
अल्फत हुसैन उर्फ महम्मद सैफुल इस्लाम ने हिज्बुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन में शामिल होकर पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में 1999 में रहकर आतंकी ट्रेनिंग ले चुका है। ट्रेनिंग लेने के बाद आतंकी मुरादाबाद पहुंच गया और यहां पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए लगा था।
इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस की STF और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर कौशांबी जिले से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक कथित एक्टिव आतंकवादी को गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें |
मुरादाबाद: ट्रैक्टर ट्राली और रोडवेज बस की भिड़ंत, तीन यात्रियों की मौत, आठ घायल
आतंकवादी की पहचान पंजाब के अमृतसर के रामदास क्षेत्र के कुर्लियान गांव के रहने वाले संदिग्ध आतंकी लजर मसीह के रूप में हुई थी।
आतंकी की गिरफ्तारी को लेकर उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने बताया था कि आंतकी लजर हाल ही में संपन्न हुए प्रयागराज महाकुंभ में आतंकी घटना करने की फिराक में था।