मुरादाबाद में बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत, पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की मौके पर मौत, 14 लोग घायल

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में एक पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की मौके पर मौत, 14 लोग घायल है। घायलों में से कुछ की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 June 2021, 10:37 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक बस और मिनी ट्रक की भीषण भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में एक पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की मौके पर मौत, 14 लोग घायल है। घायलों को उपचार के लिये नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर मजदूरों से भरी एक बस डीसीएम से टक्कर होने के बाद पलटी गई।

यह सड़क हादसा मुरादाबाद के पकबरा क्षेत्र में दिल्ली-रामपुर हाइवे को जोड़ने वाली सड़क पर हुआ। जानकारी के मुताबिक पुलिस चेकिंग के दौरान हुए इस हादसे में मारे गये चार लोग स्थानीय कामगार है, जबकि एक पुलिस एक चेकिंग कर रहा पुलिसकर्मी की भी हुई मौत हो गई।

बताया जाता है कि ट्रैफिक पुलिस ने एक पिकअप को चेकिंग के लिये बीच में अचानक रोका, जिससे पीछे आ रही बस का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद डीएसीएम से जा टकराई। बस हिमाचल प्रदेश से मजदूरों को पीलीभीत ले जा रही थी। हादसे के बाद ट्रैफिक पुलिस वाले मौके से भाग गए। 

घटना की सूचना मिलते ही डीएम शैलेंद्र सिंह, एसएसपी पवन कुमार अस्पताल फिर घटना स्थल पहुंचे और डाक्टरों से घायलों की जानकारी ली। एसपी सिटी व अन्य ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पाकबड़ा जीरो प्वाइंट पर हादसा इतना जबर्दस्त हुआ कि शव बुरी तरह कुचल गए। मौके पर आनन फानन राहत कार्य जारी है। जिलाधिकारी और एसएसपी ने कहा है कि एक गंभीर घायल को हायर सेंटर भेजा गया है। चौदह में अब तेरह का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

No related posts found.