Monkeypox: मंकीपॉक्स को लेकर WHO ने की ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषणा, भारत में भी बढ़ा खतरा, जानिये इसके लक्षण

डीएन ब्यूरो

मंकीपाक्स दुनियाभर में तेजी से फैल सकता है। मंकीपाक्स को लेकर WHO ने की ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषणा कर दी है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

मंकीपाक्स के मामलों में लगातार उछाल (फाइल फोटो)
मंकीपाक्स के मामलों में लगातार उछाल (फाइल फोटो)


नई दिल्‍ली: मंकीपॉक्स धीरे-धीरे अब पूरी दुनिया के खतरा बनता जा रहा है। मंकीपॉक्स को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी (WHO) ने ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर दी है। 

इसका मतलब है कि अब मंकीपॉक्स दुनियाभर में तेजी से फैल सकता है। मंकीपाक्स के बारे में अभी बहुत कम जानकारी उपलब्ध है। 

मंकीपाक्स के केस अब उन देशों में भी सामने आ रहे जहां इसका कोई नामों निशान तक नहीं था। एक महीने के अंदर दुनियाभर में मंकीपॉक्स के केस संख्या बढ़कर पांच गुना हो गई है।

भारत में भी मक्‍कीपॉक्‍स के नए मामले सामने आ रहे हैं, अब तक दिल्‍ली समेत मक्‍कीपॉक्‍स के कुल 4 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें तीन मरीज केरल में पाए गए और चौथा मरीज देश की राजधानी दिल्ली में पाया गया है।

मंकीपॉक्‍स दुनिया भर के 75 देशों तक फैल चुका है। पूरी दुनिया में मंकीपॉक्स के अब तक 16 हजार मामले सामने आए हैं, जिसमें से लगभग 80 प्रतिशत केस यूरोप से सामने आए। 

मंकीपाक्स का इन्क्यूबेशन पीरियड 6 से 13 दिन तक हो सकता है। इन्क्यूबेशन पीरियड का मतलब होता है कि वायरस से संक्रमित होने के बाद रोग के लक्षण दिखने में लगने वाले दिन हैं।

मंकीपॉक्‍स के लक्षण

तेज बुखार

सिर दर्द

सूजन

पेट दर्द

मांसपेशियों में दर्द

शरीर पर दाने निकालना

हाथ-पैर, हथेलियों, पैरों के तलवों और चेहरे पर छोटे-छोटे दाने आना










संबंधित समाचार