Money Laundering Cases : धनशोधन मामले में चेन्नई आधारभूत ढांचा निर्माण कंपनी के परिसर, प्रवर्तक के खिलाफ छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महानगर स्थित एक सिविल निर्माण और आधारभूत ढांचा कंपनी, उसके प्रमोटर और संबंधित व्यक्तियों से जुड़ी धनशोधन जांच के तहत शुक्रवार को चेन्नई में कई परिसरों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 January 2024, 6:42 PM IST
google-preferred

चेन्नई:  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महानगर स्थित एक सिविल निर्माण और आधारभूत ढांचा कंपनी, उसके प्रमोटर और संबंधित व्यक्तियों से जुड़ी धनशोधन जांच के तहत शुक्रवार को चेन्नई में कई परिसरों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक  केंद्रीय एजेंसी द्वारा जांच ग्रेटर चेन्नई पुलिस की केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) द्वारा ओशन लाइफस्पेसेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, इसके प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एस के पीटर, कुछ निदेशकों और अन्य के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी का संज्ञान लेने के बाद शुरू की गई थी।

सूत्रों ने कहा कि चेन्नई महानगर और उसके आसपास लगभग छह-सात स्थानों पर ईडी अधिकारियों द्वारा धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत छापेमारी की जा रही है।

सीसीबी एफआईआर पिछले साल कंपनी के पूर्व निदेशक बी श्रीराम की शिकायत पर दर्ज की गई थी, जिन्होंने आरोप लगाया था कि प्रमोटर ने उन्हें 'धोखा' दिया था और बाद में उन्होंने कंपनी बोर्ड से अपने निष्कासन को चुनौती देते हुए राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) का रुख किया था।

कंपनी के प्रमोटर और निदेशकों ने बाद में पुलिस प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध करते हुए मद्रास उच्च न्यायालय का रुख किया। बाद में अदालत ने जांच सीसीबी से राज्य की अपराध शाखा सीआईडी को स्थानांतरित कर दी।

कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, यह सामान्य अनुबंध कार्यों में शामिल है।

 

Published : 
  • 19 January 2024, 6:42 PM IST