Money Laundering Case: ईडी ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ कई राज्यों में छापेमारी की

डीएन ब्यूरो

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के खिलाफ धन शोधन की जांच के सिलसिले में मंगलवार को हरियाणा तथा राजस्थान में कई स्थानों पर छापे मारे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ कई राज्यों में छापेमारी
लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ कई राज्यों में छापेमारी


नयी दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के खिलाफ धन शोधन की जांच के सिलसिले में मंगलवार को हरियाणा तथा राजस्थान में कई स्थानों पर छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

केंद्रीय जांच एजेंसी धन शोधन रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत की जा रही जांच में दो राज्यों में करीब 12 स्थानों पर तलाशी ले रही है।

अभी जेल में बंद बिश्नोई पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले के आरोपियों में से एक है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने गैंगस्टर के खिलाफ प्राथमिकियां दर्ज की हैं और आरोप पत्रों दाखिल किए हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने इन्हीं प्राथमिकियों एवं आरोप पत्रों के आधार पर कार्रवाई की।










संबंधित समाचार