कोलकाता का नामी गिरामी फुटबाल क्लब, हीरो आई लीग की अंक तालिका में शीर्ष पर

कोलकाता का नामी गिरामी फुटबाल क्लब मोहन बागान रविवार को यहां रीयल कश्मीर एफसी को 2-0 से हराकर हीरो आई लीग की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया।

Updated : 5 January 2020, 5:29 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: कोलकाता का नामी गिरामी फुटबाल क्लब मोहन बागान रविवार को यहां रीयल कश्मीर एफसी को 2-0 से हराकर हीरो आई लीग की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया। कड़ाके की ठंड के कारण मैच सुबह साढ़े ग्यारह बजे शुरू हुआ लेकिन मौसम का असर मेहमानों के प्रदर्शन पर नहीं पड़ा और टीम को जीत से नहीं रोक सका। पहले हाफ में कोई गोल नहीं हुआ। दूसरे हाफ में जोसेबा बेइतिया ने 71वें मिनट और नोंगदाम्बा नाओरेम ने 73वें मिनट में गोल किये।

यह भी पढ़ें: Sports-2019 इस साल विश्व चैंपियन सिंधू के करियर में रहा उतार -चढ़ाव...

मोहन बागान के अब पांच मैचों में 10 अंक हो गये हैं जबकि कश्मीर की टीम चार मैचों में पांच अंकों से आठवें स्थान पर खिसक गयी। हन बागान अब नौ जनवरी को इंडियन एरोज की जबकि रीयल कश्मीर क्लब एक दिन बाद पंजाब एफसी की मेजबानी करेगा। (भाषा)

Published : 
  • 5 January 2020, 5:29 PM IST

Advertisement
Advertisement