R. Ashwin breaks Kapil Dev’s record: रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, आलराउंडर कपिल देव का रिकार्ड तोड़ा

भारतीय क्रिकेट के स्टार रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। अश्विन ने सबसे ज्यादा विकेट लेने का कपिल देव का रिकार्ड तोड़ दिया है। यह ऐतिहासिक उपलब्धि श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट में हासिल की है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 March 2022, 4:36 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली/मोहाली: भारतीय क्रिकेट के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया इतिहास लिख दिया है। मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ खेले गये टेस्ट में अश्विन ने सबसे ज्यादा विकेट लेने का दिग्गज क्रिकेटर व आलराउंडर कपिल देव का रिकार्ड तोड़ दिया है। 

रविचंद्रन अश्विन के इस नये रिकार्ड के साथ ही टीम इंडिया ने मोहाली में खेले गये टेस्ट में श्रीलंका की टीम पारी और 222 रन से हरा दिया। टीम इंडिया ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है। टेस्ट मैच में भारत की यह लगातार पांचवी जीत है।

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मोहाली में खेले गये टेस्ट मैच में क्रिकेट करियर में एक नया मुकाम हासिल किया और सबसे ज्यादा 435 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। अश्विन ने 1983 के वर्ल्ड कप विजेता और आलराउंडर कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा है। ऑलराउंडर कपिल देव ने टेस्ट मैच में 434 विकेट झटके थे। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का अब तक का रिकार्ड कपिल देव के नाम था लेकिन अश्विन ने 435 विकेट लेकर वह रिकार्ड तोड़ दिया। 

रविचंद्रन अश्विन द्वारा हासिल किये गये इस नये मुकाम के साथ ही टीम इंडिया ने श्रीलंका को पारी और 222 रन से हरा दिया। टीम इंडिया ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है। टीम की मोहाली में लगातार 5वीं टेस्ट जीत है। भारत ने पहली पारी में 574 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका की टीम 174 और 178 रन ही बना सकी। भारत यह मैच जीत गया।

Published : 
  • 6 March 2022, 4:36 PM IST

Related News

No related posts found.