यूपी समेत इन राज्यों को केंद्र ने दिया बड़ा दिवाली का गिफ्ट, जनता को आज से मिलेंगी ये राहतें

डीएन ब्यूरो

केंद्र की मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों को दिवाली के मौके पर खास गिफ्ट देने का ऐलान से जनता को आज से काफी राहतें मिलने वाली हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

तेल कीमतों में लंबे समय बाद गिरावट
तेल कीमतों में लंबे समय बाद गिरावट


नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों को दिवाली के मौके पर खास गिफ्ट देने का ऐलान से जनता को आज से काफी राहतें मिलने वाली हैं। दरअसल्, केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी पांच रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर घटा दी। लंबे समय से लगातार बढ़ रही तेल कीमतें अब कई राज्यों में कम हो गई हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आयी गिरावट के बाद नई दरें आज से लागू होने जा रही है। कई राज्यों ने तेल कीमतें घटाने शुरू कर दी है।  

केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में पांच रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर घटाने के बाद तेल कीमतों की नई दरें आज गुरुवार से प्रभावी हो गयी है। केंद्र द्वारा इस बड़ी राहत की घोषणा के तुरंत बाद कई राज्यों में इन उत्पादों पर वैट घटाने का सिलसिला शुरू हो गया। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक, गोवा, असम, गुजरात, मणीपुर, बिहार और त्रिपुरा समेत कई राज्यों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में कटौती की घोषणा कर दी है। 

उत्तर प्रदेश ने पेट्रोल पर वैट सात रुपये और डीजल पर दो रुपये घटाया है। वैट में कटौती के बाद यूपी में दोनों उत्पाद 12 रुपये प्रति लीटर सस्ते हुए हैं। इसके साथ ही बिहार ने केंद्र की राहत के अलावा पेट्रोल पर वैट में 1.30 रुपये और डीजल पर 1.90 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। हिमाचल प्रदेश ने इन दोनों उत्पादों पर जल्द वैट घटाने की बात कही है।

उत्तराखंड सरकार ने पेट्रोल पर वैट में 2 रुपये की कमी का फैसला लिया है। मणिपुर और बिहार सरकार ने भी राज्य की जनता को दिवाली के तोहफे के तौर पर पेट्रोल व डीजल की कीमतों में राहत देने का एलान किया है। गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि गुजरात में तत्काल प्रभाव से पेट्रोल व डीजल की कीमतों में 7 रुपये प्रति लीटर की कमी कर दी जाएगी। 










संबंधित समाचार