नाबलिगों से रेप पर फांसी की सजा को मिली मंजूरी, देश में बनेंगे फास्ट ट्रैक कोर्ट

डीएन ब्यूरो

मोदी कैबिनेट की बैठक में आज एक बड़ा फैसला लेते हुए पोस्को एक्ट में बदलाव करने और नाबालिगों के साथ रेप के दोषियों को फांसी की सजा देने का अध्यादेश पास कर दिया गया है।

कैबिनेट की बैठक का दृश्य
कैबिनेट की बैठक का दृश्य


नई दिल्ली: मोदी कैबिनेट की बैठक में आज एक बड़ा फैसला लिया गया। इस बैठक में पोस्को एक्ट में बदलाव करने और नाबालिगों के साथ रेप के दोषियों को फांसी की सजा देने का अध्यादेश पास कर दिया गया है। इसके लिए सरकार जल्द कानून बनायेगी।

पॉक्सो एक्ट में संशोधन को मंजूरी मिलने से 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से रेप के दोषियों को मौत की सजा दिए जाने का रास्ता साफ हो गया है। नवजात से लेकर 12 वर्ष तक के बच्चों के खिलाफ दुष्कर्म करने वालों फांसी दी जा सकेगी। इसके लिये सरकार शीघ्र कानून बनायेगी, जिसेक बाद यह नया प्रावधान पूरे देश में लागू हो जायेगा।

देश में मासूम बच्चों पर बढ़ रहे मामले को लेकर सरकार ने यह कदम उठाया है।  हरियाणा सरकार हाल में राज्य में इसी तरह का कानून बना चुकी है। 

 










संबंधित समाचार