PM Modi in West Bengal: पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर, अम्फान तूफान का ममता बनर्जी के साथ ले रहे हैं जायजा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भीषण चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ से बुरी तरह प्रभावित पश्चिम बंगाल के इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए शुक्रवार सुबह यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे।

Updated : 22 May 2020, 1:01 PM IST
google-preferred

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भीषण चक्रवाती तूफान ‘अम्फान से बुरी तरह प्रभावित पश्चिम बंगाल के इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए शुक्रवार सुबह यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे।

 

राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां हवाई अड्डे पर श्री माेदी का स्वागत किया।

पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार रात को भीषण चक्रवाती तूफान ‘अम्फान ने भारी तबाही मचाई थी। तूफान के कारण राज्य में कम से कम 72 लोगों की मौत हो चुकी है। (वार्ता)

Published : 
  • 22 May 2020, 1:01 PM IST