धानी बाजार में उड़ रही आदर्श आचार संहिता की धज्जियां, अब तक लगे हैं राजनीतिक पोस्टर
महराजगंज जनपद में 18 मार्च से आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। ऐसे में धानी ब्लाक में अब तक राजनीतिक बैनर व पोस्टर प्रशासन द्वारा नहीं उतारे गए हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
धानी (महराजगंज): लोकसभा चुनाव महराजगंज जनपद में एक जून को होना सुनिश्चित है। 18 मार्च से आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी है।
प्रशासन ने शुरूआती दिनों में राजनीतिक बैनर व पोस्टरों को हटवाने की दिशा में काफी चुस्ती दिखाई उसके बाद से स्थिति यह है कि तमाम स्थानों पर लगे बैनर पोस्टर अब तक नहीं उतर सके हैं।
यह भी पढ़ें |
जनपद में आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन, राजनीतिक बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स उतारने में प्रशासन विफल
आचार संहिता लगे महीने भर से अधिक हो गये हैं लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते जिले में तमाम जगह राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर अभी भी लगे हैं।
यह भी पढ़ें |
बृजमनगंज में उड़ रही आदर्श आचार संहिता की धज्जियां, अभी भी नहीं उतारे गए राजनीतिक बैनर-होर्डिंग्स, जिम्मेदार मौन
धानी में बृजमनगंज मार्ग पर पीडब्लूडी के बोर्ड में राजनीतिक पार्टियों के फोटो लगे दिखाई दे रहे हैं इसको लेकर विपक्ष के लोग तमाम तरह के बाते कर रहे हैं।