कानपुर: मॉडल और एक्ट्रेस लिजा़ रे को देखने उमड़ी लोगों की भीड़

मॉडल और ऐक्ट्र्स लिज़ा रे कानपुर के एक मॉल में बतौक गेस्ट घड़ियों के समूह राडो की लांचिंग में पहुंची। जहां उन्हें देखने के लिए मॉल में मौजूद लोगों की होड़ मच गई। इस दौरान फैंस ने लिज़ा के साथ तस्वीरे भी खींचीं।

Updated : 26 September 2017, 12:22 PM IST
google-preferred

कानपुर: मॉडल और बालीवुड में काम कर चुकी एक्ट्रेस लिज़ा रे कानपुर के एक मॉल में बतौर गेस्ट एक घड़ी के लांचिंग समारोह में पहुंची। जहां उन्हें देखने के लिए मॉल में होड़ मच गई। इस दौरान फैंस ने लिज़ा के साथ तस्वीरे भी खींचीं।

आपको बता दें कि लिज़ा रे मॉडलिंग के साथ-साथ कई विज्ञापनों में भी काम कर चुकी है। ये वही खूबसूरत अदाकारा हैं जिन्हें आप सभी ने 2001 में 'कसूर' मूवी के लीड रोल में देखा था। इस मूवी के गानो ने लोगों के दिलों दिमाग में गहरी छाप छोड़ी, जिससे लोग आज भी सुनने से पीछे नहीं हटते और आज भी इस मूवी के गाने अक्सर सुनने को मिल जाते है।

इस मौके पर लिजा ने कंपनी के एक विशेष कलेक्शन पेश किया। वहीं इस विशेष संग्रह को ग्लैमरस लिज़ा रे ने 3 सेकंड्स, जेड स्क्वायर माल में लांच किया। लिज़ा ने इस दौरान कहा कि कानपुर में उन्हें काफी प्यार मिला और वो जल्द ही कानपुर दोबारा आएंगी।

Published : 
  • 26 September 2017, 12:22 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement