बस्ती में शार्ट सर्किट से मोबाइल की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

डीएन ब्यूरो

लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत महादेवा चौराहे के लालगंज रोड पर शुक्रवार की देर रात शार्ट सर्किट के कारण मोबाइल की दुकान में आग लग जाने से दुकान मे रखा लाखों का सामान जल कर राख हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मोबाइल की दुकान में लगी आग
मोबाइल की दुकान में लगी आग


बस्ती: लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत महादेवा चौराहे के लालगंज रोड पर शुक्रवार की देर रात शार्ट सर्किट के कारण मोबाइल की दुकान में आग लग जाने से दुकान मे रखा लाखों का सामान जल कर राख हो गया। इसी दुकान से दुकानदार अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। 

स्थानीय थाना क्षेत्र के धौरूखोर निवासी सनोज चौधरी पुत्र लालचंद चौधरी मोबाइल की दुकान महादेवा चौराहे पर‌ कर रहा था। और वह रोजाना की तरह शुक्रवार को भी रात्रि लगभग आठ बजे दुकान बंद करके अपने घर चला गया। लेकिन शनिवार सुबह साढ़े चार बजे पड़ोसी चंदन ने फोन किया कि सनोज तुम्हारी दुकान मे आग लगा है। तुम्हारे दुकान से धुंआ निकल रहा है। सनोज आनन-फानन में आकर दुकान का ताला खोला तो देखा दुकान मे रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दुकानदार सनोज चौधरी ने बताया कि दुकान में लगभग एक लाख का समान था। जिसमें 60 मोबाइल, 50 चार्जर, 35 बैटरी, एक कूलर था जो जलकर राख हो गया। स्थानीय पुलिस व लेखपाल रविचंद्र श्रीवास्तव को जानकारी होते ही ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया।










संबंधित समाचार